नई दिल्ली

अब राजधानी से सटे इस शहर में संपत्ति खरीदना हुआ और महंगा

अब राजधानी से सटे इस शहर में संपत्ति खरीदना हुआ और महंगा

नोएडा में संपत्ति खरीदना और महंगा हो गया है. आवासीय, औद्योगिक, ग्रुप हाउसिंग और संस्थागत संपत्तियों की आवंटन दरों में 6 फीसदी की वृद्धि की गई है. संस्थागत उपयोग के तहत कॉरपोरेट ऑफिस व व्यावसायिक संपत्तियों और आवासीय में श्रेणी ए प्लस के सेक्टरों की आवंटन दरें यथावत रखी गई हैं. नोएडा प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में ये निर्णय लिए गए.

बैठक के मिनट्स जारी होते ही संपत्तियों की नई दरें लागू हो जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि आवासीय भूखंड की श्रेणी A, B और C में 17500 वर्ग मीटर जमीन के तहत 50 भूखंड खाली हैं. नई दरें लागू होने के बाद प्राधिकरण इन भूखंडों को बेचेगा

स्पोर्ट्स सिटी की सेक्टर-78, 79, 150 और 152 में फंसी 4 परियोजनाओं में नक्शे पास कराने और रजिस्ट्री पर लगी रोक बरकरार रहेगी. बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि सिर्फ सेक्टर-150 के 1 भूखंड पर रोक हटाने के बजाए सभी भूखंड के समाधान का रास्ता निकाला जाना चाहिए. इसके लिए शासन से गाइडलाइन जारी होगी.

नोएडा प्राधिकरण की 214वीं बोर्ड बैठक हुई. इसमें करीब 60 प्रस्ताव रखे गए. सेक्टर-150 के एससी-2 भूखंड परियोजना को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया. स्पोर्ट्स सिटी के अंतर्गत बिल्डरों को सस्ती दरों पर जमीन का आवंटन करना, खेल सुविधाएं विकसित करने के बजाए फ्लैट बनाना सहित अन्य बिंदुओं पर सीएजी ने आपत्ति लगाई थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button