मनोरंजन

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की नई डेट तय नहीं, पहले वाली डेट खिसकी

मुंबई। भारत-पाक तनाव की वजह से सितारे अपने प्रोग्राम को टाल या रद्द कर रहे हैं। आमिर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर नई जानकारी सामने आई है। पहले यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि, निर्माताओं ने नई रिलीज डेट तय नहीं की है।

प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, देश की सीमाओं पर चल रहे घटनाक्रम और राष्ट्रव्यापी अलर्ट को देखते हुए, आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की डेट को स्थगित करने का फैसला किया है। हमारी संवेदनाएं हमारे सशस्त्र बलों के साथ हैं, जो देश की रक्षा में डटे हुए हैं। जिम्मेदार नागरिकों के रूप में हमारा मानना है कि इस समय एकता और संयम के साथ जवाब देना महत्वपूर्ण है।

प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी थी।

‘सितारे जमीन पर’ के फर्स्ट पोस्टर में आमिर खान संग दस सितारे नजर आए थे। इनके नाम सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, गोपी कृष्ण वर्मा, अरूष दत्ता, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, सिमरन मंगेशकर और नमन मिश्रा हैं।

बता दें, अपकमिंग फिल्म के साथ आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं। हालांकि, उनके किरदार के बारे में निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है।

आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी सितारे जमीन पर के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जी श्रीनिवास रेड्डी ने की है। फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

निर्माताओं ने सितारे जमीन पर का ऐलान साल 2023 में किया था। जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई थी। इसके बाद दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में हुई। इस फिल्म के जरिए आमिर खान दस नए कलाकारों को लॉन्च करने जा रहे हैं। सितारे जमीन पर तारे जमीन पर की सिक्वल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button