Hindi newsPoliticsबिहारराज्य
लोकसभा चुनाव से पहले नितिन नबीन को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी…
बिहार: भाजपा के दिग्गज नेता किशोर सिन्हा के बेटे नितिन नबीन बांकीपुर से चार बार विधायक रह चुके हैं। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। इसके साथ ही वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन्हें पिछले दिनों फिर से बिहार सरकार में पुनः मंत्री भी बनाया गया है और अब केंद्रीय नेतृत्व ने एक और बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दिया है। अभी तक प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर थे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सह प्रभारी के रूप में नितिन नबीन के द्वारा किए गए कामों को देखते हुए पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है ।