
YouTube ने अपने प्रीमियम प्लान में एक नया फीचर जोड़ा है। यह नया फीचर आपकी पसंद के वीडियो को एक क्यू यानी लाइन में उपलब्ध कराता है। साधारण शब्दों में कहा जाए, तो यह एक पर्सनलाइज्ड फीचर है। यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि गूगल की तरफ से पर्सनलाइज्ड फीचर पर तेजी से काम किया जा रहा है। गूगल का कहना है कि यह फीचर कंटेंट सर्च को बेहतर बनाने में मदद करता है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपनी मौजूदा क्यू में पर्सनल वीडियो के सजेशन को आसानी से शामिल कर सकते हैं।
क्यू में ऐड कर सकेंगे नया वीडियो
ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि आपकी वॉचलिस्ट में आपकी पसंद के बाहर के वीडियो मौजूद होते हैं। हालांकि नया फीचर आपकी पुराने पसंद के आधार पर नई वॉचलिस्ट तैयार करेगा। जब आप क्यू में कोई नया वीडियो ऐड करेंगे, तो यूट्यूब आपकी पसंद के बाकी वीडियो का सजेशन देगा। अगर आपको सजेशन पसंद आता है, तो आप उसे अपनी क्यू में ऐड कर सकते हैं।