रायपुर। आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम जोन 9 के तहत कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड नम्बर 7 के दलदल सिवनी क्षेत्र में वार्ड पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर और वार्ड के रहवासी गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों सहित जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, जोन 9 के सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर दलदल सिवनी क्षेत्र में भिन्न 5 स्थानों पर लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से नई सी सी रोड, नई नालियाँ बनाने का कार्य भूमिपूजन करते हुए प्रारम्भ करवाया. रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन कमिश्नर को तत्काल स्वीकृति विकास कार्यों को प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये हैँ. वार्ड पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर ने सभी वार्डवासियों की ओर से वार्ड में लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से नवीन विकास कार्य प्रारम्भ करवाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया.
Leave a Reply