BYD इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी 10 जुलाई को मार्केट में एंट्री करने जा रही है. कार निर्माता कंपनी ने अफोर्डेबल मॉडल बनाने की कोशिश की है, जिससे ये गाड़ी MG ZS EV को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे सके.
BYD Atto 3 का सस्ता वर्जन
Atto 3 के सस्ते वेरिएंट में 50kWh बैटरी पैक की सपोर्ट मिल सकती है. इसके मौजूदा मॉडल में 60.48kWh का बैटरी पैक मिलता है. एक बार फुल चार्ज होने पर Atto 3 से 521 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. हालांकि, नई इलेक्ट्रिक में 50kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किए जाने से थोड़ी कम रेंज मिलने की उम्मीद है.
कीमत में दिखेगा बड़ा अंतर
Atto 3 नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के साथ ही एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू थी. वहीं अब नए वेरिएंट के आने के साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है.