
दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान महेश (46) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 10.97 किलोग्राम हाई-ग्रेड चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी महेश लंबे समय से नेपाल से दिल्ली तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वितरण में शामिल था। यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था और इसका नेटवर्क नेपाल से शुरू होकर भारत के कई राज्यों तक फैला हुआ था।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर महेश को दिल्ली में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूरे नेटवर्क की तलाश जारी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बरामद की गई चरस किसी बड़ी खेप का हिस्सा हो सकती है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और पूरे तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है और आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।


