नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद मोदी को सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति ने न्योता दिया है। रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारत के सात पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता भेजा गया है। पड़ोसी देशों के प्रमुखों को शपथ ग्रहण में बुलाने का फैसला उन देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए किया गया है, जो दिल्ली की ‘पड़ोसी प्रथम’ पॉलिसी के केंद्र में हैं। हालांकि ये खुलकर नहीं कहा गया है कि भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति का उद्देश्य विस्तारवादी सोच रखने वाले चीन को रोकना है। चीन ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स’ नीति के तहत भारतीय महासागर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट को आक्रामक रूप से बढ़ा रहा है और तेजी से नौसैनिक ठिकानों और बंदरगाहों का निर्माण कर रहा है। अपनी इस नीति के जरिए चीन पड़ोसी देशों पर हावी होने की कोशिश कर रहा है।
Leave a Reply