नई दिल्ली
छत्तीसगढ़ में एनडीए का दबदबा, पिछले बार से बढ़ सकती हैं दो सीटें
छत्तीसगढ़ में एनडीए का दबदबा, पिछले बार से बढ़ सकती हैं दो सीटें
छत्तीसगढ़ के 11 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. अब 4 जून का बेसब्री से इंतजार है. यह दिन फैसले का दिन होगा. इससे पहले कहां किस सीट पर किसकी बढ़त है और कौन पिछड़ रहा है. इसकी सटीक जानकारी India Today Axis My India के एग्जिट पोल के जरिए आपके सामने रखा जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के Exit Poll में NDA को बढ़त
छत्तीसगढ़ में एनडीए को छह फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. जहां पिछले चुनाव में 51 फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार 57 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो इस बार एनडीए को 10-11 सीटें मिलने की संभावना हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक को 0 से 1 सीट मिलने की बात कही जा रही है.