नयनतारा की पहली फिल्म का टीजर रिलीज

साउथ अभिनेत्री नयनतारा बतौर निर्माता अपनी फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ लेकर आ रही हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने किया है। जानिए कब रिलीज होगी यह एक्शन कॉमेडी फिल्म…
नयनतारा का इंस्टाग्राम पोस्ट
नयनतारा ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ (Love Insurance Kompany) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ नयनतारा ने फिल्म LIK की एक झलक दिखाई और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘आओ प्यार में पड़ें, इस त्यौहार के मौसम में… प्यार के त्यौहार का जश्न मनाने के लिए 18 सितंबर को आप सभी से मिलते हैं। लव इंश्योरेंस कंपनी’ (LIK) एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे राउडी पिक्चर्स और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने मिलकर बनाया है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इन सभी के अलावा फिल्म में योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।