छत्तीसगढ़राज्य

मुठभेड़ में ढेर हुआ एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर गणेश उइके

कंधमाल। नक्सल उन्मूलन के मोर्चे पर साल 2025 सुरक्षा बलों के लिए अब तक का सबसे सफल साल साबित हो रहा है। जून में केशवराव उर्फ बसवराजू के एनकाउंटर और उससे पहले हिड़मा के मारे जाने के बाद अब सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। कुख्यात नक्सली कमांडर और एक करोड़ रुपये के इनामी माओवादी गणेश उइके मुठभेड़ में मारा गया है।

माओवादियों का सीसी मेंबर था गणेश उइके
गणेश उइके माओवादियों की केंद्रीय समिति (सीसी) का सदस्य था और बस्तर डिवीजन का बड़ा नक्सली नेता माना जाता था। उस पर छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित अलग-अलग राज्यों में कुल एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था। हिड़मा के मारे जाने के बाद से ही सुरक्षा बल उसकी लगातार तलाश में जुटे थे।

एसओजी के नेतृत्व में चला बड़ा ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ सीमा से लगे ओडिशा के कंधमाल जिले में ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सीआरपीएफ और बीएसएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था। पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर चाकापाड़ इलाके और गंजम जिले से सटे राम्पा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button