175 बार रक्तदान कर बनाया नवनीत ने बनाया रिकॉर्ड

रायपुर। महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन रायपुर के सचिव, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत झा ने 175वी बार ब्लड डोनेशन करके नया रिकॉर्ड बना लिया है। वे ऐसा करने वाले देश के नंबर वन रक्तदाता हो गए हैं। विश्व रिकॉर्ड एक ही व्यक्ति के द्वारा 185 बार रक्तदान का है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे। उन्होंने रक्तदाता नवनीत झा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत, अभिनंदन किया। उन्होंने बधाई देते हुए आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक को साल में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ऐसा करके हम सामाजिक दायित्व को पूरा कर सकेंगे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया, अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक जैन, प्रदेश अध्यक्ष वीर राजेंद्र जैन, रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष वीर अशोक मुकीम , सचिव नवनीत झा, पंकज गुप्ता, संजय गिडीया, महेंद्र ठाकुर, मोतीलाल ओसवाल, चंपालाल प्रजापति इत्यादि उपस्थित थे।