
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रविवार को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को भले ही गुजरात जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम की तेज गेंदबाज नंदनी शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैच का रंग बदल दिया। नंदनी ने हैट्रिक समेत 5 विकेट चटकाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दिल्ली कैपिटल्स के अन्य गेंदबाज जहां असर छोड़ने में नाकाम रहे, वहीं नंदनी शर्मा ने अकेले दम पर गुजरात जायंट्स की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 5 विकेट झटके।
नंदनी शर्मा का जन्म 20 सितंबर 2001 को चंडीगढ़ में हुआ था। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था और इस मैच में उन्होंने फ्रेंचाइजी के भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया।
गुजरात जायंट्स की पारी के दौरान नंदनी ने 95 रन पर खेल रही सोफी डिवाइन को आउट कर दिल्ली को पहली बड़ी सफलता दिलाई। यह विकेट गुजरात की पारी के लिए अहम मोड़ साबित हुआ।
मैच का सबसे रोमांचक पल गुजरात की पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला, जब नंदनी शर्मा ने चार विकेट झटके और एक यादगार हैट्रिक पूरी की। हैट्रिक की पहली गेंद पर कनिका आहूजा स्टंप आउट हुईं। अगली गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ को क्लीन बोल्ड किया गया, जबकि अंतिम गेंद पर रेणुका ठाकुर के स्टंप्स उखड़ गए।


