दिल्लीराज्य

नमो भारत के यात्री अब एक ही कार्ड से सफर और खरीदारी कर सकेंगे

एनसीआरटीसी द्वारा लांच किया गया नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड, जो प्रीपेड और डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा, आपको पूरे शहर में सार्वजनिक परिवहन में सफर करने और छोटी-छोटी खरीदारी करने में मदद करेगा.

NCSRTC ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ मिलकर नमो भारत का को-ब्रांडेड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMc) बनाया है, जिससे सफर का अनुभव बेहतर होगा. गुरुवार को एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सीओओ गणेश अनंतनारायणन ने इन कार्ड्स को एनसीआरटीसी के मुख्यालय गति शक्ति भवन में लॉन्च किया. एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने बताया कि यात्री केवाईसी सत्यापन पूरा करने के बाद आरआरटीएस स्टेशनों पर टिकट विंडो से ये कार्ड खरीद सकते हैं. एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी पीपीआई-एमटीएस प्रीपेड कार्ड विकल्प प्रदान करता है, जो उपयोगकर्ता एयरटेल थैंक्स ऐप पर भी खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button