
रायपुर। आज सुबह 9:30 बजे के आसपास एसटीएससी द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान डोंगरगांव नगर में नगर पंचायत डोंगरगांव के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा खुले हुए दुकानों में जाकर यह कहने लगे कि तुम लोगों के दुकानों एवं मंदिरों में बकरा-मुर्गा कटवा कर फेकवा दूंगा तथा यह भी कहा कि तुम लोगों के महावीर जयंती के समय मांस-मंदिरा दुकान खोलवाउंगा तथा यह भी धमकी दिया है कि तुम लोगों को जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । सार्वजनिक रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष हीरा निषाद द्वारा जैन समाज के देवताओं एवं पारंपरिक त्यौहारो पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग सकल जैन समाज डोंगरगांव की जा रही है। उनके द्वारा की गई अभ्रद टिप्पणी से सकल जैन समाज आकोशित है एवं आहत है। तत्काल कार्यवाही नहीं होने की दशा में पूरे प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की जावेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।