
रायपुर। रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज शाम करीब 6 बजे मठपुरैना क्षेत्र के घरों के नलों का प्रेशर जांचने के लिए निकले। इस दौरान इन्होंने जलगारों तथा बोरवेल से जलप्रदाय के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए।
निगमायुक्त मिश्रा ने मठपुरैना क्षेत्र की गलियों में घूम – घूमकर नलों में पानी के प्रेशर को देखा। उनके साथ जोन क्रमांक 6 के कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा तथा निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस क्षेत्र में जलागार से आ रहे पानी के साथ ही बोरवेल के पानी और स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाए गए पाईप लाईन पर भी चर्चा की गई।
श्री मिश्रा ने कहा कि नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो इसकी मॉनीटिरिंग वे स्वयं करेंगे। साथ ही उन्होंने निगम के सभी 10 जोनों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुबह शाम नलों के खुलने के समय सप्ताह में कम से कम 3 दिन नलों में पानी की प्रेशर की जांच करने निकले। यदि किसी क्षेत्र में पानी के कम प्रेशर की समस्या दिखे तो उसका तत्काल निराकरण करें। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकों को भरपूर पानी मिल सके इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।