Sports

रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब से छीनी जीत

रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब से छीनी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 33 वां मैच आज पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. आज के मैच में पंजाब और मुंबई के बीच कड़ी देखने को मिली. मुंबई के दिए गए 192 का लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब आखिरी ओवर तक पहुंची लेकिन सफल नहीं मिली और PBKS को ऑलआउट कर मुंबई इंडियंस 9 रन से मैच जीत गई.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाई. जिसमें रोहित शर्मा ने 36 रन, सूर्यकुमार यादव ने 78 रन और तिलक वर्मा ने 34 रन की शानदार पारी खेली. वहीं पंजाब गेंदबाजों में हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके, सैम कुरेन ने 2 और कागिसो रबाडा ने एक विकेट हासिल किये.

193 के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए थे. बल्लेबाज शशांक और आशुतोष ने टीम के लिए अच्छी साझेदारी निभाई, जो बेहद अहम रही. शशांक 25 गेंद में 41 रन बनाए और आशुतोष ने 28 गेंद में 7 छक्के और दो चौके की मदद से 61 रन की पारी खेली. इस धमाकेदार पारी की बदौलत पंजाब की जीत की उम्मीद जगी थी लेकिन वह 18वें ओवर में आशुतोष पवेलियन लौट गए और आखिरी दो ओवर में टीम को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. जिसके बाद 19वें ओर में एक विकेट भी गिरा. वहीं आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी लेकिन बचे लास्ट विकेट में कागिसो रबाडा रन आउट हो गए. मुंबई की ओर से गेंदबाज जसप्रित बुमराह और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3-3 विकेट झटके. वहीं कप्तान पंड्या, श्रेयस गोपाल और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट हासिल किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button