राजस्थान की टीम से मुंबई इंडियंस का होगा सामना, जीत की तलाश
राजस्थान की टीम से मुंबई इंडियंस का होगा सामना, जीत की तलाश
2 हार का सामना कर चुकी हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस और 2 लगातार जीत दर्ज कर चुकी संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में भिड़ंत होगी. पांड्या की टीम अपने होम ग्राउंड यानी वानखेडे़ स्टेडियम में पहली जीत की तलाश में उतरेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स मैच को अपने नाम कर प्वाइंट टेबल मे टॉप पर जाने की उम्मीद करेंगे. ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए अब तक ये आईपीएल सीजन निराशाजनक रहा है. मुंबई एक मैच जीतते-जीतते हार गई. वहीं दूसरा मुकाबला सनराइजर्स के साथ खेलते हुए हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मुंबई की पूरी कोशिश वापसी करने पर होगी. वहीं राजस्थान अपना दोनों मुकाबला जीतकर आ रही है. दोनों टीमों की बात की जाए तो मुंबई के जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या पर सभी की निगाहें होगी. वहीं राजस्थान के रियान पराग, संजू सैमसन और जॉस बटलर पर सबकी निगाहें रहेगी.
हेड टू हेड मुकाबले
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स 28 बार आमने-सामने हुए हैं.मुंबई इंडियंस का पलड़ा यहां पर भारी रहा है. मुंबई ने 28 में से 15 मुकाबले जीते हैं. जबकि राजस्थान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर खूब रन बनते हैं. आईपीएल का पिछला सीजन हो या वर्ल्ड कप 2023 वानखेड़े पर रनों की बरसात देखने को मिली है. दूसरी पारी के दौरान ओस की देखने को मिल सकती है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.