बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। मौके पर वन विभाग के अफसर समेत SDM और राजस्व अमला मौजूद हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया है। आरोपी ठेकेदार का गंगालूर सड़क पर पांच एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा है। आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है। वहीं अब इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया है। टीवी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर काफी पैसे वाला है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर इस मामले में निशाना साधा है। पत्रकार की हत्या के मामले में जिला प्रशासन और वन विभाग में भी कार्यवाही की है। मिली जानकारी के अनुसार अपनी रसूख के चलते ठेकेदार ने कई अवैध कर रखे हैं। गंगालूर सड़क पर 5 एकड़ शासकीय और वन भूमि पर अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला निर्माण को धाराशाई किया है। इसके अलावा आरोपी सुरेश चंद्राकर के सभी बैंक खातों को पुलिस ने सीज कर दिया है ताकि वह कहीं से भी डिजिटल ट्रांजैक्शन ना कर पाए। इस मामले में पुलिस भी आज खुलासा करने वाली है।