
रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जनपद पंचायतों और नगर पंचायतों में सुचारू कार्य संचालन के लिए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की है। उन्होंने इन प्रतिनिधियों को जनसमस्याओं के समाधान और जनसंपर्क को और मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी:
जनपद पंचायत धरसीवा – अशोक सिन्हा
जनपद पंचायत आरंग – कृष्णा वर्मा
जनपद पंचायत अभनपुर – अनिल अग्रवाल
नगर पंचायत अभनपुर – संतोष शुक्ला
नगर पंचायत खरोरा – अनिल सोनी
नगर पंचायत चन्द्रखुरी – शोभा यादव
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा – दयालु गाड़ा
बृजमोहन अग्रवाल ने सभी नियुक्त प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधि के रूप में जनता और कार्यकर्ताओं की आवाज़ बनना है। आपसे अपेक्षा है कि पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
उन्होंने आशा जताई कि ये प्रतिनिधि स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच एक प्रभावी सेतु बनेंगे।