दिल्लीराज्य

जेएलएन अस्पताल भिलाई को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की लोकसभा में सशक्त पैरवी

रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में भिलाई स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र (जेएलएनएच एंड आरसी) से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण जनस्वास्थ्य के विषय को प्रभावी एवं गंभीरता से उठाकर एक बार फिर जनहित के प्रति अपनी सजगता, संवेदनशीलता और दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय दिया।

सांसद अग्रवाल ने अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता, उनकी संभावित कमी, तथा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं, आगजनी, सामूहिक हताहतों एवं मानसिक आघात जैसी आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु बर्न यूनिट एवं आईसीयू की अवसंरचना तथा मानव संसाधन को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से की।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जेएलएन अस्पताल का संचालन इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में होता है और यह अस्पताल भिलाई सहित आसपास के लाखों नागरिकों के लिए जीवनरेखा के समान है। ऐसे में यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, पर्याप्त विशेषज्ञ सेवाओं एवं मजबूत आपातकालीन स्वास्थ्य तंत्र का होना अत्यंत आवश्यक है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि, वर्तमान में जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन हेतु पर्याप्त विशेषज्ञ चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध हैं। साथ ही स्टाफ की नियमित समीक्षा की जाती है, जिससे उपचार की गुणवत्ता और निरंतरता बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button