छत्तीसगढ़राज्य

सांसद और महापौर ने स्कूल के बच्चों साथ किया लगाए एक पेड़ माँ के नाम पौधे

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग और जोन 5 के तत्वावधान में नगर निगम जोन 5 के अंतर्गत चंगोराभाठा के सांस्कृतिक भवन परिसर में डॉक्टर खूबचंद बघेल उद्यान परिसर में भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किये गए आव्हान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरुण साव के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के अंतर्गत सामूहिक पौधरोपण का संक्षिप्त आयोजन रखा गया.
पौधरोपण आयोजन में पहुंचकर रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर मीनल चौबे ने चंगोराभाठा स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर उद्यान परिसर में अशोक, मौलश्री, कचनार, शीशम, गुलमोहर प्रजाति के 70 पौधोँ को ट्री गार्ड की सुरक्षा सहित रोपित करते हुए एक पेड़ माँ के नाम महाभियान में रोपित किये गए प्रत्येक पौधे को बृक्ष बनते तक पानी खाद आदि डालने की व्यवस्था करवाकर अपनी संतान की भांति समस्त लगाए गए पौधोँ का समुचित संरक्षण किये जाने की सामूहिक संकल्प समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से दोहराया..

पौधरोपण आयोजन में उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, सहायक अभियंता श्री नागेश्वर रामटेके,सहायक अभियंता श्री आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता सुश्री प्राची चौबे, सर्वश्री संस्कार शर्मा, टिकेन्द्र चंद्राकर, उद्यान विभाग के श्री मुक्तानंद चंद्राकर सहित क्षेत्र के निवासी गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की बड़ी संख्या में चंगोराभाठा के डॉक्टर खूबचंद बघेल उद्यान परिसर में उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button