अगले पांच दिन मानसून दिखाएगा असर, कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार
अगले पांच दिन मानसून दिखाएगा असर, कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में अब मानसून की सक्रियता बढ़ते ही मौसम का मिजाज भी पूरी तरह से बदल गया है। रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधि और बढ़ेगी, साथ ही कुछ क्षेत्रों में तो भारी बारिश की संभावना है।
बारिश के चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है और लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
कई इलाकों में भरा बारिश का पानी
दोपहर के वक्त मौसम कि मिजाज बदला और रायपुर में अच्छी बारिश भी हुई। बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी रही। इसके साथ ही शनिवार को कुसमी-रघुनाथनगर-अंबिकापुर में नौ सेमी, कुटरु-छूरा-रामानुजगर में सात सेमी, बैकुंठपुर-सिमगा- बलोदा में 6 सेमी बारिश हुई।