
रायपुर। छत्त्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रीय हो गया है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश के आसार हैं. अगले 6 दिनों तक मानसूनी गतिविधि इसी तरह रहने की संभावना है. पिछले 24 घटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में भारी वर्षा हुई. प्रदेश के बिलासपुर संभाग में तीव्र वर्षा की गतिविधि हुई. इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.2°C बिलासपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.