
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. लगातार बारिश और नदियों के उफान ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं. अब तक 46 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों परिवारों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ी है. हजारों गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और खेत-खलिहान बर्बाद हो चुके हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन तबाही का पैमाना इतना बड़ा है कि प्रभावित लोगों को अब भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं. वह 9 सितंबर को गुरदासपुर पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हालात जानने के साथ-साथ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित गांवों को गोद लेने की भी घोषणा कर सकते हैं. उम्मीद है कि वह राहत और पुनर्वास के लिए किसी बड़े पैकेज का ऐलान करेंगे. इसमें आर्थिक सहायता और मुआवजे की योजना शामिल हो सकती है.