Breaking Newsदेश

रेलवे स्टेशन भगदड़ पर मोदी सरकार गंभीर, रेल मंत्री ने की शाह से मुलाक़ात, घटना की दी जानकारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ (NDLS Stampede) को गंभीरता से लेते हुए मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। घटना के पीछे के कारणों और आरोपियों को चिह्नित करने में रेल मंत्रालय जुड़ गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री को शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। उसके बाद वे रेल मंत्रालय पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं।

इस बीच, खबर है कि रेलवे की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है। सभी सीसीटीवी कैमरों को सील कर सुरक्षित कर दिया गया है। मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार और प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह दास जांच दल का नेतृत्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button