
प्रदेश भर में उच्चतम गुणवत्ता के साथ किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल द्वारा 13 अप्रैल 2024, शनिवार को अंबिकापुर में हृदय रोग ओपीडी आयोजित की जा रही है । इस ओपीडी में एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी (वरिष्ठ सलाहकार, क्लीनिकल लीड कार्डियोलॉजी विभाग) अपनी सेवाएं देंगे। इस ओपीडी का आयोजन प्रकाश हॉस्पिटल ,अंबिकापुर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया है। जिन मरीजों को सीने में दर्द साँस लेने में तकलीफ, जल्दी थक जाना अनियमित हृदय गति, जी मचलना, सीने में जलन, पेट और पीठ में दर्द, बाएं कंधे या बांह से बाएं शरीर में दर्द फैलना, आदि से संबंधित अन्य शिकायत हो वे डॉ. सुमंता शेखर पाढ़ी से परामर्श ले सकते है, आज अग्रिम पंजीयन कर ओपीडी का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 9827872666, 9713667433