विधायक मूणत निगम आयुक्त एवं वार्ड पार्षद सहित पहुचे करबला तालाब, तालाब के संरक्षण, सौंदर्यीकरण पर की चर्चा
विधायक मूणत निगम आयुक्त एवं वार्ड पार्षद सहित पहुचे करबला तालाब, तालाब के संरक्षण, सौंदर्यीकरण पर की चर्चा
रायपुर। आज रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद अमर बंसल सहित करबला तालाब पहुंचे. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने करबला तालाब के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर समाजहित में पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से वार्ड पार्षद अमर बंसल एवं वार्ड के रहवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं सहित ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के अमिताभ दुबे सहित पदाधिकारियों, स्वयंसेवियों के साथ चर्चा की. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री अरुण साव के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार राजधानी शहर रायपुर के तालाबों को संरक्षित एवं सौंदर्यीकृत करने का कार्य करने पूरी तरह कृत संकल्पित होकर रायपुर नगर पालिक निगम औऱ रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से संरक्षण औऱ सौंदर्यीकरण के कार्य कर रही है. करबला तालाब का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य जनसहभागिता के माध्यम से समाजहित में पर्यावरण सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर करवाया जायेगा. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने स्थल पर एसडीएम नन्द कुमार चौबे को करबला तालाब क्षेत्र का सीमांकन करवाने का कार्य राज्य शासन की समाजहितैषी मंशा के अनुरूप शीघ्र करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री उज्ववल पोरवार, निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 7 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे.