Mika Singh की शान में चार चांद, गोल्ड डिटेलिंग वाली Hummer SUV से बढ़ाया कार कलेक्शन

मशहूर पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड के पॉप आइकन मीका सिंह अपनी लग्जरी कारों के शौक के लिए काफी जाने जाते हैं. अब उन्होंने अपने शानदार कलेक्शन में एक और रॉयल गाड़ी शामिल की है. मीका ने हाल ही में एक नई कस्टमाइज्ड Hummer H2 SUV खरीदी है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
इस SUV की खास बात यह है कि इसे ब्लैक बेस कलर के साथ गोल्ड डिटेलिंग में तैयार किया गया है, जो इसे एकदम रॉयल और दमदार लुक देता है. इस लग्जरी SUV की जानकारी सबसे पहले दलैर मेहंदी (Daler Mehndi) के बेटे और सिंगर गुरदीप मेहंदी (Gurdeep Mehndi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. उन्होंने पोस्ट में लिखा – “Mika Paji की नई शेरनी आ गई है.”
पोस्ट में मीका सिंह, गुरदीप मेहंदी और नवराज हंस (Navraj Hans) तीनों SUV के पास खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं.
फोटोज के सामने आने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. किसी ने लिखा – “Mika Paji always royal!” तो किसी ने कहा – “Gold touch वाली Hummer, वाह क्या बात है.”


