टेक - ऑटोतकनीकी

नए अवतार में जल्द हो सकती है MG Astor की एंट्री

नए अवतार में जल्द हो सकती है MG Astor की एंट्री

MG Motor जल्द ही भारत में Astor compact SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लॉन्च से पहले कार निर्माता की एक नई एसयूवी देखी गई है. ये एसयूवी मूल रूप से Astor पर आधारित है, लेकिन हाइब्रिड पावरट्रेन पर चलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाली एस्टर में हाइब्रिड ऑप्शन भी हो सकता है.

न्यू जेनरेशन एमजी एस्टर में नए डिजाइन की ग्रिल, ट्वीक्ड बम्पर और अपडेटेड हेडलैम्प्स के साथ नया अपडेटेड फ्रंट फेशिया होगा. नोज ग्रिल पहले की तुलना में सपाट दिखती है, और बोनट थोड़ा लंबा दिखता है. नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नई शोल्डर लाइन के साथ साइड प्रोफाइल को अपडेट किया जाएगा. इसके विंग मिरर में लेन वॉच कैमरे होंगे, और ग्लास एरिया पहले की तुलना में थोड़ा बड़ा लगता है. पीछे की तरफ, इसमें नए डिज़ाइन किए गए बम्पर, रैपअराउंड टेललैंप्स और नए डिज़ाइन किए गए टेलगेट मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार नई एमजी एस्टर को तीन पावरट्रेन ऑप्शंस; पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड के साथ पेश किया जा सकता है.

अब बात करें एस्टर फेसलिफ्ट के इंटीरियर की तो इसमें डोर ट्रिम्स और सीट्स पर सफेद एक्सेंट के साथ ब्लैक थीम और माउंटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. केबिन में नया डैशबोर्ड और नया सेंटर कंट्रोल, ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले, नया गियर सिलेक्टर और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा होगी. इस कार में इनसाइड इंटरनेट भी मिलता है. उम्मीद है कि फेसलिफ्ट मॉडल में ये ज्यादा कमांड को फॉलो करेगा.

जहां तक इंजन की बात तो हो सकता है कि इसमें शायद ही आपको चेंजेस देखने को ना मिलें. अभी एस्टर में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड CVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button