
फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का भारत दौरे का आज आखिरी दिन है। 15 दिसंबर को मेस्सी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस से मुलाकात और बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है।
मेस्सी आज दोपहर तक दिल्ली पहुंचेंगे। राजधानी पहुंचने के बाद वह सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह एक सांसद के आवास पर भारत के मुख्य न्यायाधीश और सेना प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे। अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा।
इस आयोजन के चलते स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक की रफ्तार धीमी रहने और कई सड़कों पर डायवर्जन लागू रहने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों और यात्रियों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, प्रभावित मार्ग (दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक):
-
जेएलएन मार्ग: राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट राउंडअबाउट तक
-
आसफ अली रोड: तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक
-
बहादुरशाह ज़फर मार्ग: दिल्ली गेट से आईटीओ/रामचरण अग्रवाल चौक तक


