
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम जलकार्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे विशेष रूप से उपस्थित हुई। महापौर मीनल चौबे ने बैठक में इस वर्ष गर्मी के दौरान नागरिको को अच्छी पेयजल व्यवस्था देने पर संतोष व्यक्त किया एवं शहर को आगामी ग्रीष्म ऋतु तक टैंकर मुक्त बनाने पाईप लाईन डालने सहित अन्य आवश्यक उपाय प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। महापौर ने राजधानी शहर में जलजनित रोगो की रोकथाम के प्रभावी उपाय अभियान चलाकर प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।
बैठक में सलाहकार समिति ने जोन अंतर्गत डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन विस्तार हेतु भेजे गये प्रस्ताव के संबंध में स्थल के नाम सहित पाईप लाईन की लंबाई एवं व्यास की जानकारी प्राप्त की। जोन के अंतर्गत किराये के टैंकरों के माध्यम से पेयजल वितरण की जानकारी सहित 30 जून की स्थिति में अब तक व्यय की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने जलसंकट ग्रस्त क्षेत्र में बोर खनन उपरांत पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। साथ ही जोन के अंतर्गत बोरवेल, हैण्डपंप में किये गये ट्रीटमेंट की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने अधिकारियों को शहर में नालियों से गुजर रही पाईप लाईन की शिफ्टिंग की कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। वहीं वाल्व चेम्बर में लिकेज, डैमेज, खुला होने की स्थिति में अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी सलाहकार समिति ने प्राप्त की। साथ ही जल विभाग में कार्यरत् नियमित और प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की,बैठक में समिति सदस्य पार्षदों ने जोन से संधारण मद से जल कार्य सम्बंधित छोटे- मोटे कार्य तत्काल करवाने का जनहित में सुझाव दिया, जिस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश विभाग के अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए।
सलाहकार समिति की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्य पार्षदों ने यदि वार्डो में पेयजल समस्या है तो कारण एवं उपाय, कोई स्थल जहां अब तक पाईप लाईन नही बिछाई गई हो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विभागीय टैंकर की वर्तमान स्थिति पूर्व में अधिकतम संचालित टैंकर की संख्या के साथ तथा वर्तमान में कहा कहा संचालित हो रही है की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त कर विभाग के अध्यक्ष ने आवश्यक निर्देश दिये।