
रायपुर. आज राजधानी शहर रायपुर के जीई मार्ग पर नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में निकले और सफाई व्यवस्था का जी ई मार्ग में प्रत्यक्ष निरीक्षण किया.
महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने- अपने जोन क्षेत्र के सभी वार्डों में दीवावली पर्व के पूर्व, दौरान और पश्चात सफाई व्यवस्था सुचारु निरंतरता से बनाये रखने लगातार मॉनिटरिंग करने, गन्दगी और कचरा दिखते ही वहाँ टीम लगाकर तुरंत सफाई करवाने और सफाई से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान प्राथमिकता से करते हुए रायपुर की सफाई व्यवस्था को दीपावली पर्व में सुव्यवस्थित बनाये रखने के निर्देश दिए हैं.
महापौर मीनल चौबे ने निरीक्षण के दौरान जीई रोड में अपने जन्मदिन की बधाई के बैरन देखकर टीम प्रहरी से अपने फोटो के बैरन को टीम प्रहरी से स्वयं निकलवाया और जीई रोड में लगे सभी बैरन पोस्टर को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से तेलीवांधा मरीन ड्राइव तकतत्काल अभियान चलाकर निकलवाने के टीम प्रहरी को निर्देश दिए. महापौर और आयुक्त ने जीई रोड में निर्देशानुसार फ्लैक्स फ्री जोन व्यवहारिक रूप से कायम करने निर्देशित किया है. महापौर और आयुक्त ने दीपावली पूर्व दौरान और पश्चात मुख्य मार्गो और बाजारों को कब्जामुक्त करवाने कहा है, ताकि नागरिकों को बाजारों में त्योहारी सीजन में सुगम आवागमन उपलब्ध हो सके.

