अगस्त से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इनमें कुछ नियम ऐसे हैं जो आपके रोजमर्रा के काम काज से जुड़े हैं। इन नियमों में बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। यहां आपको बताते हैं, वे कौन से नियम है, जिसमें बदलाव होने जा रहा है।
अगस्त माह में 13 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक 6 दिन वीकेंड के चलते बंद रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न त्योहारों के कारण 7 दिन तक बैंक में काम नहीं होगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के चलते बैंक में छुट्टी रहेगी।
LPG सिलेंडर के दाम
ऑयल कंपनियां हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतों की समीक्षा करती है। एक अगस्त को यदि कंपनियां इसके दाम में बढ़ोतरी करती है, तो उपभोक्ताओं की जेब पर इसका सीधा असर होगा। पिछले माह सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी, संभावना है कि सरकार इस बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती है।