
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द और लेट होने शनिवार 6 दिसबंर को भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट रद्द हैं, जबकि कई देर से उड़ान भरने वाली हैं। कई यात्री रायपुर एयरपोर्ट पर 24 घंटे से अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि 5 दिसंबर 2025 को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 20 फ्लाइट रद्द रहीं. जानकारी के मुताबिक क्रू और पायलटों की भारी कमी के कारण दिल्ली की 5, मुंबई की 3, गोवा, इंदौर, कोलकाता सहित कुल 20 अप-डाउन उड़ानें रद्द कर दी गईं।


