छत्तीसगढ़राज्य

मॉल में गार्ड ने पुलिसकर्मियों से की अभद्रता, आपराधिक रिकॉर्ड हुआ उजागर

बिलासपुर। मैग्नेटो मॉल, बिलासपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बी.आई.एस. सिक्योरिटी सर्विसेज में कार्यरत सुरक्षा गार्ड जीवन कुमार डहरिया ने पुलिस विभाग की गाड़ी पार्क कर रहे चालक और गनमैन के साथ अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गार्ड अन्य आम नागरिकों से भी दुर्व्यवहार कर रहा था।

समझाने पर गार्ड ने और ज्यादा हुज्जतबाजी शुरू कर दी। मामले की जानकारी तत्काल सिविल लाइन थाना को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच कर बी.आई.एस. सिक्योरिटी सर्विसेज के हेड मैनेजर से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी साझा की।

प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य
जांच में पाया गया कि जीवन कुमार डहरिया को कंपनी ने बिना किसी चरित्र सत्यापन के नियुक्त किया था। आगे की जांच में यह तथ्य सामने आया कि डहरिया पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं:

  1. 20/01/2016 – थाना बिल्हा में जुआ खेलने का मामला

  2. 20/02/2024 – मारपीट का मामला (IPC की धारा 307 सहित)

  3. 27/03/2024 – बल्वा एवं सार्वजनिक मार्ग बाधित करने का मामला

सोशल मीडिया पर वीडियो से भटकाने की कोशिश
जीवन कुमार डहरिया ने बाद में सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो साझा कर थाना सिविल लाइन के कर्मचारियों पर आरोप लगाए, जोकि उसके आपराधिक इतिहास से ध्यान हटाने का प्रयास माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button