एंटरटेनमेंट
‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली का मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक
'पुष्पा 2' की श्रीवल्ली का मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक
मुंबई। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना एक बार फिर इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का लोगों को लंबे समय से ब्रेसबी से इंतजार है। ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीजर रिलीज करने का एलान कर चुके हैं, लेकिन इसके पहले नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर श्रीवल्ली के फैंस को सरप्राइज मिल गया। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का ‘पुष्पा 2’ से पहला लुक शेयर कर दिया है। श्रीवल्ली का ये धाकड़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।