छत्तीसगढ़राज्य

स्कूल में बच्चों को रेडक्राॅस सोसायटी के संबंध में करें जागरूक: एम. के. राउत

रायपुर। राज्य रेडक्राॅस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह जनरल सेक्रेटरी श्री एम. के. राउत की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में जिला रेडक्राॅस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में राज्य रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह एवं सीईओ श्री विश्वदीप ने 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि देकर राज्य रेडक्राॅस सोसायटी के संरक्षक बने।

समीक्षा बैठक के दौरान राज्य रेडक्राॅस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राउत ने कहा सोसायटी के पदाधिकारी बनाने के लिए चुनाव प्रक्रिया की जल्द से जल्द तैयारियां शुरू की जाएं। उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी में जनप्रतिनिधियों सहित हाईस्कूल से लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों के मन में दुर्घटना व आपदा के दौरान पीड़ितों की सहायता, मानवता और निष्पक्षता की भावना पैदा हो। उन्होंने पुलिस विभाग के साथ नगर सैनिक, यातायात पुलिस, ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, पंच-सरपंच, कोटवारों को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण देने पर बल दिया। रेड क्रॉस सोसायटी के अंतर्गत शहरी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के साथ ही उन्हें फस्र्ट एड (प्राथमिक चिकित्सा) की जानकारी व रेडक्रॉस से संबंधित कार्यों से अवगत कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से कहा। श्री राउत ने रेड क्रॉस सोसायटी का बेहतर प्रबंधन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को फस्र्ट एड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए मेडिकल किट की सरहाना की। साथ ही कहा कि विभिन्न उद्योगों में श्रमिकों को रेडक्राॅस के द्वारा मेडिकल सहायता प्रदान करने का भी प्रशिक्षण ले सकते हैं।
श्री राउत ने कहा कि स्कूलों में बैगलेस-डे पर रेडक्राॅस सोसायटी के बारे में जागरूक करें। साथ ही मरीजों को अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएं। बैठक में जिला शाखा रेडक्रॉस की वर्तमान गतिविधियां, सदस्यता अभियान, रेडक्रॉस दवा दुकान, ब्लड सेंटर, एम्बुलेंस का संचालन, निक्षय मित्र अभियान, प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण एवं स्कूलों और महाविद्यालयों में रेडक्रॉस का गठन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button