छत्तीसगढ़राज्य

अवैध रेत भंडारण व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

पिरदा खनिज नाका के पीछे ग्राम सकरी में अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही की गई जिसमे बिना अनुमति के भंडारण कर रखे रेत व चुना पत्थर को जप्त किया गया है मौके पर स्थापित व संलिप्त डामर मिक्स प्लांट को सील बंद किया गया,
छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध परिवहन करते 04 वाहनो को जप्त कर पुलिस थाना मंदिर हसौद रखा गया है ।
दिनांक 21.12.25 को खरोरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत में अवैध परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने खनिज अधिनियम 1957 के तहत कार्रवाई की है। कल 4 वाहनों और आज 6 वाहनों को अवैध खनन परिवहन के दौरान जप्त किया गया है। वाहनो में खनिज रेत,चूनापत्थर तथा ईट का अवैध परिवहन किया जा रहा था

जप्त वाहनों की जानकारी:

– कल जब्त वाहन (4):
1.CG04HL5317
2.CG04PC3954
3.CG04QA8300
4.CG04CZ9013
– *आज जब्त वाहन (6)
1.CG09JQ6107
2.CG04NX7764
3.CG04NG5003
4.CG04NT1148
5.CG04PV6014
6.CG04PB7780

अवैध भंडारण/ परिवहन के खिलाफ कार्रवाई:

खनि अधिकारी हेमंत चेरपा, एएमओ उमेश भार्गव और टीम ने अवैध खनन परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अवैध खनन परिवहन की सूचना खनिज विभाग को दें और इस तरह की गतिविधियों को रोकने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button