छत्तीसगढ़राज्य

बाल श्रम के खिलाफ रवि भवन में बड़ी कार्रवाई, महिला एवं बाल विकास विभाग और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की टीम ने मारा छापा

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की टीम ने आज गोल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रवि भवन में छापा मारा। इस दौरान मोबाइल रिपेयरिंग की कई दुकानों से 15 से 16 साल के 06 नाबालिग बच्चों को बचाया गया।

मामले की एफआईआर गोल बाजार थाने में दर्ज की गई है। यह अभियान जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास सुश्री शैल ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती रश्मि बाला तिवारी के दिशा निर्देश एवं डीएसपी सुश्री नंदनी ठाकुर, गोल बाजार की थाना प्रभारी श्रीमती अर्चना धुरंधर के नेतृत्व में चलाया गया। बचाव किए गए बच्चों में 02 बालिकाएं और 04 बालक हैं। यह बच्चे रायपुर शहर के अलग अलग क्षेत्र से आकर रवि भवन में मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे।

मामले में नियोक्ता के विरूद्ध किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 तथा बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियम) अधिनियम 1986 की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button