कोरबा। कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में ट्रक कार के ऊपर पलट गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
राहगिरों के अनुसार, कार के अंदर दो लोगों के फंसे होने की आशंका है। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही बांगो पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। घटना लमना गांव के पास हुई है, और हादसे के कारणों की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के समय कार और ट्रक में कितने लोग सवार थे और वे कहां के निवासी हैं। फिलहाल, इस हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।