
अश्विन कुमार की एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा ‘महावतार नरसिम्हा’ दर्शकों को हर बीतते दिन सरप्राइज करने में लगी हुई है। फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और पूरी एनिमेटेड फिल्म होने के बावजूद सभी उम्र के लोगों को पसंद आ रही है।
कितना था फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने मात्र 8 दिनों में 44.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह से ये भारतीय सिनेमा में सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है। वहीं फिल्म को सबसे अच्छी कमाई इसकी हिंदी बेल्ट में मिली है जिसने साबित कर दिया कि नॉर्थ में अभी भी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल कंटेंट की बहुत डिमांड है। मात्र 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली फिल्म हर दिन अपनी कमाई के सबको चौंका रही है।
इन हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे
फिल्म ने दूसरे दिन 4.6 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वर्ड ऑफ माउथ का मूवी को काफी फायदा मिला और लोग इसकी तारीफ सुनकर फटाफट फिल्म देखने पहुंचने लगे। रिलीज के महज आठ दिनों में ही फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 60.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे इस शैली में एक नया मानक स्थापित हो गया है। इसने स्पाइडर-मैन, द इनक्रेडिबल्स और कुंग फू पांडा जैसी लोकप्रिय हॉलीवुड एनिमेशन फिल्मों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।