
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के राजस्व विभाग द्वारा महर्षि वेद व्यास विद्या मंदिर स्कूल को वर्ष 2023-24 में बकाया राषि का 3 दिन के भीतर भुगतान नहीं करने पर अंतिम नोटिस जारी किया गया और भुगतान नहीं करने पर सील बंदी की कार्यवाही किये जाने पत्र जारी कर कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार आज जोन 5 द्वारा 13 लाख रू. के बडे़ बकायेदार अर्बन कार वाॅष रामदुलारी अग्रवाल द्वारा बकाया राषि का भुगतान नहीं किये जाने पर स्थल पर सीलबंदी की कार्यवाही संबंधित पर की गई।
वहीं नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विष्वदीप के आदेषानुसार और अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा, जोन 4 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के निर्देष पर जोन 4 राजस्व और बाजार विभाग की टीम ने मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में बकाया कर दाता द्वारा बकाया ना देने पर दुकान को सीलबंद करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। सीलबंदी के दौरान बकाया करदाता द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से निगम जोन 4 राजस्व विभाग को तत्काल 9 लाख 73 हजार 914 रू. का भुगतान कर दिया।