अपराधछत्तीसगढ़राज्य

महादेव एप : सौरभ चंद्रकर पर 25 हजार का इनाम

महादेव एप : सौरभ चंद्रकर पर 25 हजार का इनाम

दुर्ग। महादेव एप का प्रमोटर सौरभ चंद्रकर फरार घोषित आईजी दुर्ग ने रखा 25 हजार का इनाम , ईडी को भी सौरभ चंद्रकर की तलाश है। भिलाई के मदर टेरेसा नगर मे रहने वाला सौरभ चंद्रकर वर्तमान मे परिवार सहित दुबई मे निवासरत है और वहाँ से एप का संचालन कर रहा है। सौरभ के पिता रामेश्वर चंद्रकर भिलाई नगर निगम मे कार्यरत थे, यहाँ से वे व्ही आर देकर ओ भी दुबई मे बस गए। पिछले 3 वर्षो से दुर्ग पुलिस को सौरभ की तलाश थी लेकिन दुबई मे होने की वजह से पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर पाई और दुर्ग के तत्कालिक एसपी ने उस पर 10 हजार का इनाम रखा था, आज दुर्ग रेंज के आईजी ने भी सौरभ पर 25 हजार रु का इनाम रख दिया। सौरभ के खिलाफ दुर्ग के विभिन्न थानों मे जुवां एक्ट और 420 के मामले दर्ज है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया की सौरभ की सूचना देने वाले को यह इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button