मध्य प्रदेशराज्य

लूट एवं ठगी के मामले में एमपी की बड़ी कार्यवाही, 55.68 लाख से अधिक की संपत्ति जब्‍त

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आर्थिक अपराधों एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। विगत दो दिनों में पुलिस ने इंदौर, गुना, शाजापुर एवं बीना जिलों में अंतर्राज्यीय ठग गिरोहों एवं लूट के मामलों का खुलासा कर 55 लाख 68 हजार से अधिक की संपत्ति जब्‍त की है।

इंदौर- सोने की ठगी करने वाले गिरोह से 40 लाख का सोना जब्‍त

जिले में एक सराफा व्यापारी के साथ हुई सोने की ठगी के मामले में पुलिस ने त्वरित एवं सघन कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 280 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपए) बरामद किया गया है।

गुना-नकली सोना देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

जिले में नकली सोना देकर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का त्वरित खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 लाख 17 हजार रूपए की राशि जप्त की है। गिरोह द्वारा एक व्यापारी को विश्वास में लेकर असली के स्थान पर नकली सोना देकर धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी पहले छोटे लेन-देन कर विश्वास अर्जित करते थे, तत्पश्चात बीमारी अथवा आर्थिक संकट का बहाना बनाकर नकली सोना असली बताकर बड़ी रकम लेकर फरार हो जाते थे।

शाजापुर-लूट प्रकरण में बरामदगी

जिले में लूट के एक प्रकरण में पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 3 लाख 76 हजार रूपए नगद, एक वाहन कीमत लगभग 3 लाख रूपए, लोहे का डंडा सहित कुल 6 लाख 76 हजार 400 मूल्य की संपत्ति जप्त की है।

बीना (जी.आर.पी.)

थाना जीआरपी बीना ने ट्रेनों में महिला यात्रियों के पर्स से आभूषण चोरी करने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 3 लाख 75 हजार रूपए की संपत्ति जब्‍त की है।

इन प्रकरणों में की गई प्रभावी पुलिस कार्यवाहियों से स्‍पष्‍ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा, संपत्ति की रक्षा एवं अपराधमुक्त समाज के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button