फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म लव की अरेंज मैरिज (Luv Ki Arrange Marriage) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. साल 2023 में गुठली लड्डू बनाने वाले इशरत खान ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. इस फिल्म में अवनीत कौर (Avneet Kaur) और सनी सिंह (Sunny Singh) लीड रोल में हैं. एक इंटरव्यू में इशरत खान ने फिल्म के प्लॉट और कहानी में दर्शकों के दिए जाने वाले मैसेज पर खुलकर बात की है.
ओटीटी पर रिलीज को लेकर खुश हैं निर्देशक
अपनी फिल्म लव की अरेंज मैरिज (Luv Ki Arrange Marriage) को लेकर इरशत खान ने कहा, मैं Zee5 पर रिलीज को लेकर बहुत खुश हूं. मुझे भरोसा है कि यह फिल्म ओटीटी पर सफल होगी. फिल्म में हल्का-फुल्का मनोरंजन और रोमांच देखने को मिलेगा. जिस तरीके से Zee5 190 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि फिल्म दूर-दूर तक दर्शकों के पास पहुंच पाएगी और वह परिवार के साथ इसका लुत्फ उठा सकते हैं.