
दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राम नवमी की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। बिरला ने अपने संदेश में कहा, “आप सभी को रामनवमी के इस शुभ अवसर पर मेरी ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएँ !
आज का यह पावन दिन केवल एक उत्सव ही नहीं, बल्कि मर्यादा, धर्म, सत्य और आदर्शों की पुनर्स्थापना का पर्व है। यही वह शुभ दिन है जब अयोध्या में अवतरित होकर भगवान श्रीराम ने मानवता को मर्यादा, संयम की अनुपम शिक्षा दी।
भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व ही नहीं, वे सनातन संस्कृति के आलोक स्तंभ हैं। उनके जीवन से हमें सत्य की अडिग राह पर चलने, धर्म की रक्षा करने और कर्तव्य को सर्वोपरि मानने की प्रेरणा मिलती है। उनका चरित्र हमें सिखाता है कि धैर्य, प्रेम, त्याग और न्याय से जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। यदि हम श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें, तो एक समरस, सशक्त और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण कर सकते हैं। भगवान श्रीराम की कृपा से हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।