लोकसभा चुनाव: प्रदेश चुनाव समिति की हुई बैठक, 13 सीटों के लिए 230 आवेदन मिले…
चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान गुजरात के प्रदेश भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित थे।
बता दें की, एजेंडे का खुलासा करते हुए रूपाणी ने कहा कि लोकसभा के इच्छुक उम्मीदवारों से बैठक के दौरान सुनील जाखड़, डा. नरेंद्र रैना, अश्वनी शर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, हरजीत सिंह ग्रेवाल, मनोरंजन कालिया, दयाल सिंह सोढ़ी,अनिल सरीन, जगमोहन सिंह राजू समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। रूपाणी ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी क्षेत्रों में उपलब्धियों के आधार पर भाजपा पंजाब से सभी 13 सीटें जीतेगी।
उम्मीदवार समाज के सभी वर्गों से हैं और कई युवाओं ने भाजपा के टिकट के लिए आवेदन किया है। जिसमे 231 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जाखड़ ने कहा कि भाजपा के प्रति पंजाब के हितों की रक्षा के लिए स्वाभाविक परिणाम है। रूपाणी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश में लोग स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एनडीए को तीसरा कार्यकाल देने का इंतजार कर रहे हैं।