Hindi newsPoliticsराजस्थानराज्य
लोकसभा चुनाव-2024: प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां एवं मार्गदर्शिका वितरित
जयपुर: लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए ‘आओ बूथ चले अभियान’ के तहत मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने प्रथम चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) एवं मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण 7 अप्रैल से जारी है। अभियान के तहत अब तक लगभग 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां एवं मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी हैं।
श्री गुप्ता ने बताया कि ‘आओ बूथ चले अभियान’ के दौरान मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्चियों और मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। 14 अप्रैल को राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया गया।द्वितीय चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 21 अप्रैल को ‘आओ बूथ चले अभियान’ आयोजित किए जाएंगे।
श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में ‘आओ बूथ चले अभियान’ के तहत राजस्थान के 5.32 करोड़ मतदाताओं में से प्रत्येक तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वोटर स्लिप और गाइड देकर मतदान के लिए मनुहार की जा रही है। इस अभियान में मतदाता उत्साह से भागीदारी कर रहे हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में वोटर स्लिप-गाइड को लेकर खासा उत्साह है।