
बिहार: बिहार में कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दिया है। वहीं इस सूची में अजय निषाद का नाम नहीं है। जबकि सूची में भागलपुर, कटिहार और किशनगंज के उम्मीदवारों के नाम हैं।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने एक बार फिर उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया है। जिसमें अजय निषाद का नाम नहीं है। सूची में जिनका नाम है वे भागलपुर के अजीत शर्मा हैं । इससे पहले कटिहार के तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद के नाम की लगभग घोषणा हो चुकी थी।
कटिहार और किशनगंज पर पहले ही लग गई थी मुहर-
दिल्ली में सीईसी की बैठक के दौरान बिहार के महागठबंधन में कांग्रेस को लोकसभा की नौ सीटें मिली हैं। इस बैठक में दो सीट कटिहार और किशनगंज पर कांग्रेस की मुहर लग गई थी, सिर्फ नाम की घोषणा बाकी थी। हालांकि कटिहार से तारिक अनवर और किशनगंज से मोहम्मद जावेद कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। साथ ही भागलपुर में कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा होंगें।